डेली संवाद, जालंधर
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया का डीओ लेटर पर आखिरकार सरकार ने सुन ली। जिससे महज दो दिनों में ही सीनियर सहायक संजीव कालिया को वापस करतारपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट भेज दिया गया है। चेयरमैन ने चिट्ठी लिखकर संजीव कालिया पर कई तरह के आरोप लगाए थे।
[ads1]
पढ़ें चेयरमैन का पत्र
स्थानीय निकाय विभाग ने करतारपुर के सीनियर सहायक संजीव कालिया का ट्रांसफर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर कर दिया था। जिसका चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया ने कड़ा विरोध किया। यही नहीं, चेयरमैन को सरकार को पत्र लिखना पड़ा। चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के सीनियर सहायक संजीव कालिया पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सरकार को चिट्ठी भेजी थी।
पढ़ें ट्रांसफर का आदेश
[ads2]
चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया की चिट्ठी पर सरकार ने संजीव कालिया का ट्रांसफर रद्द करते हुए करतारपुर भेज दिया है। गौरतलब है कि संजीव कालिया गत दिनों जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में ज्वाइनिंग की तो ईओ ईओ जतिंदर ने उसे रद्द कर दिया। इसके बाद चेयरमैन ने चिट्ठी लिखी थी।