डेली संवाद, लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके में दिनदहाड़े इंजीनियरिंग के एक छात्र प्रशांत सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. यूपी सरकार के सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शख्स पूर्व विधायक का बेटा बताया जा रहा है।
[ads1]
बता दें कि 23 साल का प्रशांत सिंह अलकनंदा अपार्टमेंट में अपने एक परिचित से मिलने गया था, जब 10-12 लड़कों के एक समूह ने सीने में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी. ये सभी लोग वहां उसका इंतजार कर रहे थे. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।
लड़कों के एक समूह को इनोवा कार को रोका
सीसीटीवी फुटेज में लड़कों के एक समूह को इनोवा कार को रोकते देखा जा सकता है. इसके बाद इन लोगों ने फ्रंट सीट पर बैठे दो लोगों पर हमला कर दिया. इसके कुछ सेकंड बाद प्रशांत सिंह को अपनी छाती पर हाथ रखते हुए कार से भागकर एक इमारत में घुसते हुए देखा जा सकता है।
[ads2]
पुलिस ने बतया कि प्रशांत सिंह को बिल्डिंग के अंदर खून से लथपथ पाया गया. इसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि प्रशांत वाराणसी का रहने वाला था और यहां के एक नामी इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक कर रहा था।