डेली संवाद, जालंधर
विद्यार्थियों की कल्पना शक्ति के नई पहचान देने तथा रंगों से अवगत करवाने के लिए डिप्स भोगपुर प्री विंग के विद्यार्थियों के लिए कलर माई वल्र्ड गतिविधि का आयोजन किया गया। इस गतिविधि में टाईनी टाट्स विभिन्न कला कृतियों जैसे मछली, तित्तली पेड़, पौधे , फूल, कार्टून आदि में रंग भर के अपने अंदर छिपी कला का प्रदर्शन किया।
[ads1]
इसी के साथ प्री-नर्सरी के विद्यार्थियों ने थंब प्रिंटिंग तथा हैंड प्रिंटिंग के साथ सफेद पेपर को रंग बिरंगे रंगों से रंगते हुए अपनी कलात्मक शक्ति को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। इस दौरान स्कूल की प्रिंसीपल रमिंदर कौर ने सभी विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कला की प्रशंसा की तथा भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
[ads2]
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन इसलिए किया जाता है तांकि विद्यार्थियों के अंदर छिपी कला को बाहर निकाला जा सके तथा उन्हें रंगों से परिचित करवाया जा सके। इस दौरान प्री विंग के सभी अध्यापक भी उपस्थित थे।