डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स के इनोकिड्स (सी.जे.आर.) में नन्हे-मुन्नों ने जोश व उत्साह के साथ खेल दिवस में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यातिथि आराधना बौरी (एग्जिैक्टिव डायरैक्टर कालेजिस) का स्वागत इनोकिड्स (सी.जे.आर.) की इंचार्ज नीतिका कपूर तथा प्रिंसीपल सोनाली मनोचा (इनोसैंट हाट्र्स स्कूल, सी.जे.आर.) ने किया।
[ads1]
‘एट्लैटिको-खेल दिवस’ के अन्तर्गत बहुत सी गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। नन्हे विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों का मनोरंजन हुला हूप नृत्य, एरोबिक्स नृत्य से किया तथा साथ ही आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया। बहुत सी नई कलात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
[ads2]
बच्चों ने बड़े उत्साह से ‘फिश रेस, बनी रेस, रिंग विद् बॉल, गारलैंड रेस, सैक रेस, एग ट्रे रेस’ में भाग लिया। इस अवसर पर अभिभावकों ने ईंट पर चलते हुए बैलून का संतुलन बनाने की गतिविधि में भाग लिया। बच्चों ने शोर मचा कर अभिभावकों को उत्साहित किया। पुरस्कार वितरण विजेता बच्चों के अभिभावकों से करवाया गया। इंचार्ज नीतिका कपूर तथा आराधना बौरी ने विजेता विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी।