डेली संवाद, जालंधर
डिप्स भोगपुर में हमरी खुशियां हमारे पास टैलैंट हंट का आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल से सीनियर विंग के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा हुनर का प्रदर्शन सभी के समक्ष किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व स्कूल की प्रिंसीपल रमिंदर कौर ने किया। जिसका आगाज पारम्पारिक तरीके से ज्योति प्रज्जिवलित करते हुए किया गया।
[ads1]
इस के साथ छठी कक्षा के विद्यार्थियों ने हमारी खुशियां हमारे हाथ थीम को प्रस्तुत करते हुए गीतों के मैडले पर कोरियोग्राफी प्रस्तुत की। जिसे देखकर सभी अभिभावक भाव विभोर हो गए। इस दौरान सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न गीतों में अपने हुनर को दिखाते हुए सोलो डांस प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में अपने अभिभावकों तथा अध्यापकों को खास अहसास करवाने के लिए सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा लघु नाटिका हमारे मार्ग दर्शक प्रस्तुत किया गया। जिसमें दिखाया गया कि हमारे माता-पिता, घर के बड़े बजुर्गो तथा अध्यापकों के दिखाए मार्ग पर चलकर ही हम जीवन के हर पड़ाव को पार करते हैं शोहरत की बुलंदियों को छूते हैं। इसी के साथ बड़ी कक्षा के लडक़े तथा लड़कियों की रैम्प वाक भी करवाई गई। जिसमें लड़कियों ने आकर्षक परिधान पहन कर रैम्प पर अपनी अदाओं के जलवें बिखेरे तथा लडक़ों ने अपने टशन से सभी को अपनी प्रशंसा करने के लिए विवश कर दिया।
[ads2]
इस दौरान मिस डिप्स के खिताब से मनवीर कौर तथा मिस्टर डिप्स के खिताब से गुरजोत सिंह को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में नया जोश भरते हुए आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा भगड़े तथा गिद्दे के फ्यूकान ने सभी को नाचने के लिए विवश कर दिया। इस दौरान स्कूल की प्रिंसीपल ने सभी विद्यार्थियों को गतिविधि में भाग लेने पर बधाई दीि तथा आने वाली परीक्षाओं के लिए मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।