डेली संवाद, जालंधर
डिप्स चेन के विभिन्न स्कूलों में बिस्किट टॉपिंग एंड सैडविच मेंकिंग गतिविधि का गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें प्रैप कक्षा से लेकर पॉचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। गतिविधि को दो भागों में विभाजित किया गया। जिसके प्रथम भाग में प्रैप तथा प्रथम कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बिस्किट टॉपिंग तथा दूसरे भाग में दूसरी से पांचवां कक्षा के विद्यार्थियों के लिए सैडविच मेंकिंग गतिविधि का आयोजन किया गया।
[ads1]
इस गतिविधि को करवाने का मुख्य उदेश्य था कि विद्यार्थियों को समय अनुसार हर परिस्थिति के लिए तैयार किजा जा सके। तांकि वह घरों में अपनी मां की सहायता कर सके। जिसका नेतृत्व स्कूल के प्रिंसीपल ने किया। इस गतिविधि में विद्यार्थियों नेविभिन्न प्रकार के कोल्ड सैडविच जैसे चीका सैडविच, वैजीटेवल सैडविच, मैकरोनी सैटविच, अनियन कुकम्बर विद मायो सैडविच आदि को तैयाक कर अपनी नवीन कला को दर्शाया।
[ads2]
इसी के साथ प्रैप तथा प्रथम कक्षा के विद्यार्थियों ने बिस्किट पर विभिन्न टांपिंग जैसे जैम्का, रंगीन सौंफ,खीरा, प्याका, पनीर,टमाटर, आलू आदि का प्रयोग करते हुए विभिन्न प्रकार के टॉपिंग तैयार किया तथा उन्हें विभिन्न आकार प्रदान करते हुए प्लेटों में सुसज्जित किया। इस गतविधि में भाग लेने वासे सभी विद्यार्थियों को डिप्स चेन के सी.ए.ओ रमनीक सिंह तथा सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने अपने संदेश में बधाई दी तथा कहा कि वह भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियां करवाते रहेंगे।