डेली संवाद, चंडीगढ़
स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म मोहिन्द्रा द्वारा आज यहाँ लोकल बॉडी भवन में नया गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस समीक्षा मीटिंग में आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी, एम.एल.ए. खरड़ कंवर संधू, ऐडीशनल चीफ़ सैक्रेट्री स्थानीय निकाय संजय कुमार, डायरैक्टर भूपिंदर सिंह, कांग्रेसी नेता जगमोहन सिंह कंग और रवींदर पाल सिंह पाली उपस्थित थे।
[ads1]
समीक्षा मीटिंग के दौरान नया गांवों में एस.टी.पी. की स्थापना सम्बन्धी कार्यों पर चर्चा की गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए संजय कुमार ने बताया की एस.टी.पी. के लिए आवश्यक 30 एकड़ ज़मीन की खोज जारी है और अगले कुझ दिनों में यह कार्य मुकम्मल हो जायेगा। मीटिंग के दौरान मनीष तिवारी और कँवर संधू ने नया गाओं में लागू नक्षा फीस का मुद्दा उठाते हुए इसको तर्कसंगत बनाने की माँग की।
ठेकेदार ने बीते चार दिनों से कूड़ा कर्कट उठाना शुरू कर दिया है
नया गांवों में कूड़ा कर्कट की समस्या के निपटारे सम्बन्धी जानकारी देते हुए संजय कुमार ने बताया कि इस सम्बन्धी जो मसला था वह हल हो गया है और ठेकेदार ने बीते चार दिनों से कूड़ा कर्कट उठाना शुरू कर दिया है। मीटिंग को संबोधित करते हुए स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म मोहिन्द्रा ने कहा कि नया गांवों का सभ्य विकास करना हमारी सरकार के मुख्य एजंडे में शामिल है।
[ads2]
उन्होंने मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों को हिदायत की कि वह नया गांवों में सिवरेज सिस्टम बिछाने के लिए ज़रुरी बजट का प्रबंध करें, एस.टी.पी. के निर्माण के लिए ज़रुरी 73 करोड़ रुपए का प्रबंध करने के लिए वित्त विभाग के साथ होने वाली आगामी मीटिंग में इस पर चर्चा की जाये और नया गाओं के निवासियों की विभाग सम्बन्धी समस्याओं को पहल के आधार पर हल किया जाये।