डेनसाइंस कोरियोग्राफी में प्रथम तथा एन्वायरो सैल्फी कांटैस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त किया
डेली संवाद, जालंधर
डिप्स सूरानुस्सी के विद्यार्थियों ने अपने तेज रफ्तार दिमाग तथा विज्ञान में अपनी रूची को दर्शाते हुए गत दिवस आयोजित वल्र्ड विज़न 2050 थ्रू साईस में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम, तीसरा तथा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
[ads1]
22 जनवरी को कन्या महा विद्यालय के प्रांगण में भारत सरकार के डिपार्टमैंट ऑफ बायो-टैक्नोलॉजी द्वारा प्रायोजित वल्र्ज विजऩ 2015 थ्रू सांइस द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएँ करवाई गई। जिसमें मुख्यत: विजुलाइज़ 2015 थ्रू स्टिल एंड वर्किग मॉडल, फ्लोरा एक्सपो, कौन बनेगा साइंटिस्ट, विंग्स टू इमेजिनेशन थ्रू कैनवस, एन्वायरो सैल्फी कांटैस्ट डैनसाइंस कोरियोग्राफी प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।
जिसमें 30 से अधिक स्कूलों के विद्यार्थियों ने सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में डिप्स सूरानुस्सी के विद्यार्थियों ने अपनी नवीन सोच को दर्शाते हुए डेनसाइंस कोरियोग्राफी में भाग लेते हुए प्रथम स्थान सहित 2000 रूपये की नकद राशि, एन्वायरो सैल्फी कांटैस्ट में भाग लेते हुए तीसरे स्थान सहित 500 रूपये की नकद राशि प्राप्त की।
[ads2]
इसी के साथ विंग्स टू इमेजीनेशन थ्रू कैनवस में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सांत्वना पुरस्कार सहित 500 रूपये की नकद राशि प्राप्त की। विजेता विद्यार्थियों के इस जीत पर डिप्स चेन के एम.डी तरविंदर सिंह, सी.ए.ओ रमनीक सिंह, सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा तथा स्कूल की प्रिंसीपल बेला कपूर ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते बुए उन्हें स्कूल का गौरव बताया। इसी के साथ उन्हेंने साईस के अध्यापको को भी बधाई दी जिनके प्रेरणा से विद्यार्थी इस जीत को प्राप्त कर सके हैं।