डेली संवाद, जालंधर
इंनोसेंट हार्टस के इनोकिड्स (ग्रीन मॉडल टाउन, लोहरा, रॉयल वर्ल्ड स्कूल, कपूरथलारोड, कैंट-जंडियाला रोड) में वर्ष 2020-21 में दाखिला पाने वाले नर्सरी के बच्चों ने हंसते-मुस्कुराते विद्यालय में प्रवेश किया तथा शिक्षा की सीढ़ी पर पहला कदम रखा।
इनोकिड्स की अध्यापिकाओं तथा पिछले वर्ष से पढ़ रहे नर्सरी के विद्यार्थियों ने नई एलीमेंटरी नर्सरी के विद्यार्थियों का स्वागत किया। थोड़ी देर में ही बच्चे स्कूल के वातावरण में घुल -मिल गए। बच्चों में टॉफियां बांटी गई तथा स्माइली बने कार्ड भी दिए गाए।
[ads1]
इन कार्ड पर अध्यापिकाओं ने स्वयं उनके लिए बहुत सुंदर कोट्स लिखी। बच्चों का उत्साह कार्ड पाकर दुगना हो गया। इनोकिड्स प्रभारी गुरमीतकौर (ग्रीनमॉडलटाउन), अलका अरोड़ा (लोहरा), नितिका कपूर (कैंट जंडियाला रोड), मीनाक्षी शर्मा (रॉयल वर्ल्ड स्कूल), पूनम नारंग (कपूरथलारोड) ने बताया कि बच्चे जल्दी ही खुद को स्कूल के माहौल के मुताबिक ढाल लेते हैं, क्योकि अध्यापिकाएँ उन्हें बहुत प्यार देती हैं।
इंनोसेंट हार्टस में बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं। पढाई के साथ साथ उन्हें अनेक रचनात्मक गतिविधियाँ करवाई जातीहैं। उन्हें पौष्टिक खाने के फायदे बताए जाते हैं। हरी सब्जियाँ खाने के लिए प्रेरित किया जाता हैं।
[ads2]
विद्यालय में सारे त्यौहार मनाए जाते हैं ताकि बच्चों को सभ्यता व संस्कृति की भी पूरी जानकारी मिल सके। बच्चों की मनोविज्ञान को समझने के लिए समय – समय पर अभिभावकों के लिए समय – समय पर सैमीनार करवाए जाते हैं।