नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी सियासी तनातनी के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद का कार्यभार संभाल लिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार उन्होंने इस कार्यकाल का पहला हस्ताक्षर मुख्यमंत्री राहत कोष की चेक पर किया।
इससे पहले महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को सरकार बनाने के लिए राज्यपाल द्वारा दिए गए आमंत्रण के आदेश को रद करने को लेकर सु्प्रीम कोर्ट मंगलवार को शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की ओर से दायर याचिका पर फैसला सुनाएगा।
शरद पवार ने कहा हमें वापस लाया जाएगा- अनिल पाटिल
अनिल पाटिल ने कहा कि हमने शरद पवार साहब से कहा हम वापस आना और पार्टी में रहना चाहते हैं, उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि हमें वापस लाया जाएगा और इसकी आवश्यक व्यवस्था की जाएगी।
कथित रूप से लापता अनिल पाटिल ने कहा- हम डर गए थे
कथित रूप से लापता और एनसीपी नेताओं द्वारा दिल्ली से मुंबई लाए गए एनसीपी के विधायक अनिल पाटिल ने कहा कि जब हम होटल (दिल्ली में) पहुंचे, तो कम से कम 100-200 भाजपा कार्यकर्ता वहां मौजूद थे, साथ में पुलिस की बहुत सारी कार और सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी मौदूद थे। हम डर गए थे।