डेली संवाद, जालंधर
महज चार रुपए के अंडे को लेकर जालंधर के परागपुर स्थित एक ढाबे पर जमकर मारपीट हुई। इसमें महिलाओं समेत कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में दाखिल किया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक परागपुर में बीती देर रात अंडा टूटने पर कुछ युवकों ने ढाबे पर जमकर तोड़फोड़ की। मारपीट करने वाले लोगों ने वहां काम कर रहे मुलाजिमों को भी जमकर पीटा। ढाबा मालिक मोहनी ने बताया कि रात अपने ढाबे में काम कर रहा था। इसी दौरान 2 लोग आए कहने लगे कि रोटियां, सब्जी और अंडे पैक कर दो।
पैकिंग के दौरान ढाबे मालिक के मुलाजिम की गलती से एक अंडा टूट गया। जिस कारण कस्टमर ने जमकर तोड़फोड़ की और वहां काम कर रहे कर्मचारियों को पीटा।सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर घटना स्थल पर पहुंची परागपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।