डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी शाखाओं ने इस बढ़ती गर्मी को देखते हुए ‘पक्षी बचाओ’ मुहीम चलाई, जिसका नेतृत्व ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता की देख रेख में हुआ।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
विद्यार्थियों पक्षी बन हाथों में मिट्टी के कटोरे लिए हुए थे, यही नहीं उन्होंने कटोरे में पक्षियों के लिए पानी भर कर घरों, दफ्तरों, संस्थाओं की छतों पर रखे और पोस्टर्स बना कर समाज को भी यही सन्देश दिया।
पक्षियों की जान बच सकती
सन्देश में उन्होंने कहा कि आपकी छतों पर रखे पानी के कटोरे से पक्षियों की जान बच सकती है। इसी मौके वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने समाज को कहा की अगर पृथ्वी को बचाना है, तो बेज़ुबान पक्षियों को बचाएं और कहा की इस गर्मी में बेज़ुबान को पानी पिलाना हमारी ज़िम्मेदारी है। इसलिए गर्मियों में घरों की छतो पर पानी के कटोरे जरूर रखे।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा