डेली संवाद, जालंधर
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब खुद को लेडी सिंघम समझने वाली एक महिला अफसर ने कंप्यूटर आपरेटर को चांटा मार दिया। इसके बाद नाराज कर्मचारियों ने चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया से इस महिला अफसर की शिकायत की है। मामला पुलिस में भी जा सकता है।
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की एक महिला अफसर के बर्ताव से ट्रस्ट के सभी मुलाजिम दुखी हैं। उक्त महिला अफसर किसी न किसी मुलाजिम से आए दिन दुर्व्यवहार करती रहती है। जानकारी के मुताबिक इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के सेवादार, असिटेंट क्लर्क और कंप्यूटर आपरेटर को उक्त महिला अफसर ने हाथापाई भी की। इससे पहले उक्त महिला का एक आडियो क्लिप भी जारी हुआ था, जिसमें एक अलाटी से पैसे मांग रहीं है।
चेयरमैन के पास पहुंचे मुलाजिम, कहा- काम नहीं करेंगे
लगातार दुर्व्यहार का शिकार हो रहे इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के मुलाजिमों ने एकजुट होकर चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया से मुलाकात की है। मुलाजिमों ने कहा है कि आए दिन गाली-गलौच औऱ मारपीट करने वाली उक्त महिला अफसर के साथ वे काम नहीं कर सकते हैं। मुलाजिमों ने कहा है कि इसकी शिकायत पुलिस में की जाएगी। फिलहाल चेयरमैन ने मुलाजिमों को समझाबुझाकर शांत किया है।
कैबिनेट मंत्री से भी महिला की शिकायत
कैबिनेट मंत्री ब्रहम मोहिंदरा के पास भी उक्त महिला अफसर की शिकायत पहुंची है। ये वही महिला अफसर है, जिसके खिलाफ फगवाड़ा में करप्शन का केस चल रहा है, जिसकी विजीलैंस जांच हो रही है। इस केस में कभी भी महिला अफसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सकती है। यही नहीं उक्त महिला अफसर ने जालंधर में एक अलाटी से पैसे मांगे थे, जिसकी आडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हुई थी।
चेयरमैन भी पसंद नहीं करते उक्त महिला को
सूत्र बता रहे हैं कि चेयरमैन दलजीत सिंग आहलूवालिया भी उक्त महिला अफसर को पसंद नहीं करते हैं। लेकिन पंजाब के एक रसूखदार की सिफारिश पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में तैनाती हासिल करने वाली उक्त महिला अफसर खुद को लेडी सिंघम समझ रही है और आए दिन मुलाजिमों के साथ बदसलूकी कर रही है।