डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के ट्रांसपोर्ट नगर (Transport Nagar in Jalandhar) के पास परशुराम नगर में डीलर द्वारा एक साथ कई नाजायज कोठियां बनाई जा रही है। जिससे नगर निगम के रैवेन्यू को नुकसान हो रहा है। इसकी शिकायत नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन से की गई है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन से शिकायत की है कि ट्रांसपोर्ट नगर के पास परशुराम नगर में एड डीलर द्वारा नाजायज रूप से कोठियां बनाकर बेची जा रही है। उक्त कोठियों का किसी तरह से कोई नक्शा पास नहीं करवाया गया है।
बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों से सांठगांठ
आपको बता दें कि उक्त डीलर की नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच के कुछ अधिकारियों से सांठगांठ है, जिससे अवैध रूप से कोठियां बनाने का खेल चल रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि अवैध रूप से बन कही कोठियों का काम न तो इंस्पैक्टर रोक रहे हैं और न ही इलाके के एटीपी कोई कार्रवाई कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम