डेली संवाद, पटियाला। Gas Leak In Punjab: पंजाब के पटियाला से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पटियाला में गैस लीक का मामला सामने आया है जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई है। वहीं इलाके में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें -कनाडा में छिपे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स, एक्शन नहीं ले रही ट्रूडो सरकार?
मिली जानकारी के अनुसार पटियाला के हलका राजपुरा में लिबर्टी चौक नजदीक एक कोल्ड स्टोर में जहरीली गैस लीक होने का मामला सामने आया है जिसके कारण वहां काम कर रहे कई मजदूर बेहोश हो गए। जिसके बाद तुंरत अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
वहीं बेहोश हुए मजूदरों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं आस पास के इलाकों को भी खाली करवा दिया गया है। इस पूरी घटना के दौरान फायर ब्रिगेड के 4 कर्मचारी भी बेहोश हो गए, जिन्हें तुरंत राजपुरा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।