डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब में गर्मी का कहर जारी है पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार बढ़ रहा है। राज्य में कल अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें -कनाडा में छिपे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स, एक्शन नहीं ले रही ट्रूडो सरकार?
इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार से पंजाब में तेज हवाओं के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है। शुक्रवार और शनिवार को पंजाब में कई जगहों पर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, हालांकि बारिश से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा और अगले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
मौसम विभाग ने मौसम अपडेट और लू की स्थिति पर बात करते हुए कहा कि पूरे देश से भीषण गर्मी खत्म होने वाली है। उन्होंने आगे कहा कि पूरे देश में गर्मी खत्म होने वाली है। सिर्फ पश्चिमी राजस्थान और केरल में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। कल सिर्फ पश्चिमी राजस्थान में हीट वेव रहेगी।