डेली संवाद, संगरूर। Punjab News: पंजाब के जिला संगरूर में जहरीला पानी पीने से भैंसों की मौत की खबर सामने आ रही है। खबर है कि संगरूर के कपियाल गांव में जहरीला पानी पीने से गुजर समुदाय की 18 भैंसों की मौत हो गई है।
इसके साथ ही कुछ भैसों की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं मालिक के मुताबिक पानी जहरीला था जिसके कारण भैंसों की मौत हो गई। वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर डॉक्टरों की टीम पहुंच गई है और बीमार भैंसों का इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें -कनाडा में छिपे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स, एक्शन नहीं ले रही ट्रूडो सरकार?
जानकारी देते हु पीड़ित मूसा खान और गामा खान ने बताया कि वे हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी हैं और लगभग 25-30 से पंजाब के संगरूर जिले के धूरी के पास धूरा गांव में अपने डेरे पर रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह पशुपालन करते हैं और दूध बेचकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
आज भी वे अपनी 32 भैंसों को लेकर गांव संघरेड़ी से गांव कपियाल आने वाली सड़क पर चराने आए थे। इसी बीच दोपहर में जब उसने यहां खेतों में मोटर चालित नाद से अपनी भैंसों को पानी पिलाया तो देखते ही देखते एक-एक कर सभी भैंसें जमीन पर गिरने लगीं और मर गईं।
उन्होंने बताया कि इस घटना में मूसा खान की 12 भैंसें और गामा खान की 6 भैंसों की मौत हो गई और दोनों की 7 से ज्यादा भैंसों की हालत अभी भी बेहद गंभीर है। इस तरह उन्हें कई लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उनको मुआवजा दिया जाए।