डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब में गर्मी तेज होती जा रही है पारा 43.6 डिग्री पर पहुंच गया। भीषण गर्मी के कारण अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जिसके चलते अब पारा सामान्य से 2.5 डिग्री ऊपर पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें -कनाडा में छिपे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स, एक्शन नहीं ले रही ट्रूडो सरकार?
पंजाब के आठ शहरों में पारा 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अभी दो दिन तक गर्मी जारी रहेगी। ऐसे में मौसम शुष्क रहेगा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है और लोगों को राहत नहीं मिल सकती है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 10 मई से मौसम बदल जाएगा और चार दिनों तक बारिश का अलर्ट रहेगा। इस बीच खास तौर पर 10 और 11 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच पंजाब के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश की भी संभावना है।