डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Politics: सात समंदर पार रह कर भी अपनी मिट्टी से जुड़े रहने वाले अमोलक सिंह गाखल (Amolak Singh Gakhal) के दिल में पंजाब (Punjab) और पंजाबियत बसती है। फिर पंजाब के लिए चाहे कोई समाज सेवा के काम हो, खेल और अन्य तमाम नेकी वाले काम के लिए पंजाब के लोग अमोलक गाखल को याद करते हैं।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
जालंधर के गाखल गांव के समाज सेवक अमोलक गाखल ने अपनी मेहनत और ईमानदारी से सात समंदर पार जालंधर ही नहीं, पंजाब और भारत का नाम रौशन कर रहे हैं। समाज सेवा के कामों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले एनआरआई अमोलक गाखल की राजनीति में भी रुचि है।
बिट्टू जीत हासिल कर इतिहास रचेंगे
गाखल ग्रुप प्रोडक्शन के चेयरमैन अमोलक सिंह गाखल ने भाजपा के उम्मदीवार रवनीत सिंह बिट्टू को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र लुधियाना से भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू जीत हासिल कर इतिहास रचेंगे।
अमोलक गाखल ने कहा कि गाखल परिवार की हमेशा सोच रही है कि पंजाब के युवाओं के लिए रोजगार पैदा किया जाए और इसी सोच के तहत हमने वर्ष 2008-09 में लुधियाना में भारत का सबसे बड़ा गोल्ड जिम बनाया था। लेकिन वहां हमारी पार्किंग बंद कर दी और हमें कारोबार बंद करने के लिए मजबूर किया।
पहले की सरकार का रवैया खराब रहा
इससे हमारा प्रबंधन बहुत प्रभावित हुआ और पंजाब और भारत में हमारे अन्य गोल्ड जिम भी बंद हो गए। हमने ‘वैसाखी लिस्ट’ और ‘सेकंड हैंड हस्बैंड’ जैसी फिल्मों की शूटिंग भी पंजाब में की, ताकि पंजाब के होटलों और अन्य लोगों को रोजगार मिले, लेकिन उस समय सरकार का रवैया अच्छा नहीं था।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
अमोलक गाखल ने कहा कि भाजपा हमेशा चाहती है कि NRI भारत आकर बिजनेस करें, इसलिए जरूरी है कि रवनीत सिंह बिट्टू को जिताएं। लुधियाना के सभी वर्गों को रवनीत सिंह बिट्टू को जिताने में सहयोग करनी चाहिए। गाखल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के लोगों के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं। इसलिए, अगर भाजपा उम्मीदवार जीतते हैं, तो पंजाब का भला होगा।