डेली संवाद, कनाडा। Canada-India News: खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या के मामले में गिरफ्तार तीन युवकों को लेकर कनाडाई मीडिया ने बड़ा खुलासा किया है। कनाडाई मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार तीनों युवक लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हैं।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
बिश्नोई फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। बता दें कि रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने निज्जर की हत्या से जुड़े मामले में तीन भारतीयों को गिरफ्तार किया है, जो स्टडी वीजा पर कनाडा (Canada Study Visa) आए थे। कनाडाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनके तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
दूसरी ओर, कनाडा की जांच एजेंसियां भी ऐसी ही चिंता व्यक्त कर रही हैं। जांच से जुड़े करीबी सूत्रों का हवाला देते हुए कनाडाई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए सभी लोग कथित तौर पर कुख्यात पंजाबी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े एक आपराधिक संगठन के कथित सहयोगी हैं, जो वर्तमान में भारत में कैद है।
यह भी पढ़ें – लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के 24 से ज्यादा छात्रों पर FIR दर्ज