डेली संवाद, मुक्तसर साहिब। Punjab News: पंजाब के मुक्तसर साहिब से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मुक्तसर में कार और बाइक की भयानक टक्कर हो गई है। इस हादसे में दो पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
मिली जानकरी के मुताबिक मुक्तसर साहिब में आज शनिवार को जलालाबाद रोड पर बने नए पुल पर कार व बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि इसमें बाइक के परखच्चे तक उड़ गए तथा कार के एयर बैग खुल गए।

यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
इस साथ ही इस हादसे में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिनको ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं घायलों की पहचान जरनजीत कांस्टेबल व एएसआई हरनेक सिंह के रूप में हुई है जो थाना सिटी में तैनात है।