डेली संवाद, चंडीगढ़। Canada News: जैसे जैसे विदेश जाने का चलन बढ़ता जा रहा है। वैसे वैसे ही विदेश भेजने के नाम पर एजेंटो द्वारा ठगी (Fraud) के मामले भी बढ़ते जा रहे है। आज के समय में हर घर का एक आदमी विदेश जाकर बसा हुआ है।
कई बार विदेश जाने के चाहवान वालों के साथ एजेंटो द्वारा ठगी कर ली जाती है। बता दे कि विदेश भेजने के नाम पर लगातार फ्रॉड बढ़ते जा रहे है। फ्रॉड ट्रेवल एजेंट विदेश भेजने के नाम पर भोले-भाले लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर ली जाती है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
ताजा मामला मोहाली से सामने आ रहा है। यहां यूके और कनाडा का वर्क परमिट दिलाने का झांसा देकर आवेदकों को फर्जी ऑफर लेटर देकर उनसे लाखों रुपए की ठगी कर ली गई है। आरोपियों की पहचान दिल्ली के मनोज गौड़ और मुंबई के प्रदीप गुप्ता के रूप में हुई है।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता का नाम अमनदीप कौर बताया जा रहा है। उसने जानकारी देते हुए बताया कि वह चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित एक निजी मेडिकल काउंसलिंग सेंटर में काम करती है।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
उसके साथ ही राजू गोपानन नाम का उसका पार्टनर भी उसके साथ काम करता है। राजू ने अमनदीप कौर को अपने एक परिचित से मिलवाया। राजू ने बताया कि मनोज यू.के और कनाडा का वर्क परमिट दिलवाता है।
इस दौरान मनोज ने कहा कि अगर आपका कोई परिचित वर्क परमिट पर UK या कनाडा जाना चाहता है तो वह उनसे संपर्क कर सकता है। अमनदीप कौर उनके जाल में फंस गई और अपने परिचितों से मिलवाया जो यू.के और कनाडा जाना चाहते थे।
ऑफर लेटर निकले फर्जी
इसके बाद उन्होंने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए ले लिए और उनको ऑफर लेटर भी दे दिए, लेकिन बाद में पता चला कि ऑफर लेटर फर्जी है। जिसके बाद अमनदीप ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।