डेली संवाद, जालंधर। Lok Sabha Election: पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (BJP Punjab) ने 13 हलकों के इंचार्ज और कनवीनरों की सूची जारी कर दी है। जिसमें सबसे अहम नाम केडी भंडारी है और विजय सांपला का है। केडी भंडारी को जालंधर की कमान सौंपी गई है, जबकि विजय सांपला को लुधियाना की कमान सौंपी है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
विजय सांपला पिछले काफी दिनों से होशियारपुर से टिकट न मिलने पर नाराज चल रहे थे। मगर बीते दिन जब पंजाब प्रधान सुनील कुमार जाखड़ सांपला के घर पहुंचे थे। जिसके बाद उन्होंने क्लियर किया था कि वह किसी भी पार्टी को ज्वाइन नहीं कर रहे हैं। अब उन्हें लुधियाना की कमान सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
इसी तरह बठिंडा में बीजेपी ने दो इंचार्ज/ कोइंचार्ज नियुक्त किए हैं। जिसमें दयाल सोढ़ी और शिवराज चौधरी का नाम शामिल है। अमृतसर में अविनाश खन्ना और फिरोजपुर में सुंदर श्याम अरोड़ा को नियुक्त किया गया है।
देखें पूरी सूची…..
यह भी पढ़ें: पंजाब में BJP का कांग्रेसीकरण, बाहरी को टिकट, मूल काडर नाराज