डेली संवाद, चंडीगढ़। Congress List: Lok Sabha Election 2024- कांग्रेस (Congress Party) ने पंजाब (Punjab) में उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की तरफ से अपने 7 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें पंजाब की 2 सीटें भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
कांग्रेस ने फरीदकोट से अमरजीत कौर साहोके व होशियारपुर सीट से यामनी गोमर को चुनावी मैदान में उतारा गया है। आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पंजाब में 7 सीटों पर पहले ही ऐलान कर चुकी है, जबकि आज 2 और सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
पढ़ें कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
आपको बता दें कि इस बार के चुनावों में कांग्रेस बहुत सोच-समझ कर कदम उठा रही है तथा उम्मीदवारों के चयन के लिए काफी मंथन भी किया जा रहा है, उसके बाद ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा रहा है। कांग्रेस ने होशियारपुर से भाजपा की महिला प्रत्याशी के मुकाबले महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा है।