ओटावा (कनाडा)। Canada News: Chinese ambassador departs from Canada amid strained relations – कनाडा से भारत (Canada-India Conflict) के बाद चीन से रिश्ते तल्ख (Canada-China Conflict) होते जा रहे हैं। खराब होते रिश्ते के बीच कनाडा (Canada) में चीन के राजदूत (Ambassador of China) ने अपना पद छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
जानकारी के मुताबिक कनाडा में चीन के राजदूत कांग पेइवु (Chinese ambassador departs from Canada) ने करीब 5 साल बाद अपना पद छोड़ दिया। ग्लोबल अफेयर्स कनाडा (Global Affairs Canada) के एक प्रतिनिधि के अनुसार, कांग पेइवु चीन लौट गए हैं। हालांकि, ओटावा में चीनी दूतावास ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
कनाडा में चीन के राजदूत के रूप में काम किया
कांग पेइवु ने 2019 से कनाडा में चीन के राजदूत के रूप में काम किया। हालांकि, उनके बाहर निकलने की खबर कई समाचार एजेंसियों ने पहले ही दे दी थी। पेइवु ने ऐसे समय पर कनाडा को छोड़ा, जब दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध खराब होने लगे थे।
भारत के बाद कनाडा और चीन के संबंध खराब
दरअसल, 2018 से 2021 के अंत तक बीजिंग ने कई बड़े फैसले लिए, जिनसे दोनों देशों के रिश्तों में खटास आई। इनमें कनाडाई नागरिक माइकल स्पावर और माइकल कोवरिग को हिरासत में लेने का मुद्दा सबसे अहम था। अमेरिकी प्रत्यर्पण वॉरंट पर हुआवेई के मुख्य वित्तीय अधिकारी मेंग वानझोउ की गिरफ्तारी के प्रतिशोध के रूप में इनकी गिरफ्तारी को देखा गया था।
कनाडा के चुनावों में भी चीन ने हस्तक्षेप किया
हाल ही में ये भी बात सामने आई कि कनाडा के चुनावों में भी चीन ने हस्तक्षेप किया था। इसके बाद तो चिंताएं और बढ़ गईं। पिछले हफ्ते कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि चीन कनाडा में 2019 और 2021 के चुनावों के नतीजे को प्रभावित करने में सफल रहा।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
हालांकि, कनाडा फिर भी चीन के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिश में लगा है। उप मंत्री डेविड मॉरिसन दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने के लिए चीन में हैं। कनाडा के विदेश मंत्री मेलानी जोली के कार्यालय ने भी इसकी पुष्टि की है। हालांकि, ग्लोबल अफेयर्स कनाडा ने अभी तक उनकी यात्रा के लिए कोई प्लान जारी नहीं किया है।