डेली संवाद, होशियारपुर। America-Punjab News: जैसे जैसे विदेश जाने का चलन बढ़ता जा रहा है। वैसे वैसे ही विदेश भेजने के नाम पर एजेंटो द्वारा ठगी (Fraud) के मामले भी बढ़ते जा रहे है। आज के समय में हर घर का एक आदमी विदेश जाकर बसा हुआ है।
![America-Punjab News: अमेरिका भेजने के नाम पर 8 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने एजेंट के खिलाफ दर्ज किया मामला 2 fraud travel agent](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/09/fraud-travel-agent.jpg)
कई बार विदेश जाने के चाहवान वालों के साथ एजेंटो द्वारा ठगी कर ली जाती है। बता दे कि विदेश भेजने के नाम पर लगातार फ्रॉड बढ़ते जा रहे है। फ्रॉड ट्रेवल एजेंट विदेश भेजने के नाम पर भोले-भाले लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर ली जाती है।
यह भी पढ़ें – सिद्धू मूसेवाला की मां के खिलाफ रची गई बड़ी साजिश
ताजा मामला होशियारपुर से सामने आ रहा है वहां युवक से अमेरिका (America) भेजने के नाम पर ठगी कर ली है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक ट्रैवल एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
शिकायतकर्ता का नाम कमलजीत कौर सैनी है उनसे बताया कि वह अपने बेटे को अमेरिका भेजना चाहती थी जिसके चलते उसने ट्रैवल एजेंट को 17 लाख रुपए दिए थे, लेकिन ट्रेवल एजेंट ने बेटे को अमेरिका भेजने के बजाय दुबई भेज दिया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
जिसके बाद उन्होंने एजेंट से अपने पैसे वापिस मांगे तो उसने सिर्फ 9 लाख रुपए ही वापिस लौटाए बल्कि 8 लाख रुपए नहीं लौटाए। जिसके बाद उन्होंने थाने में एजेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।