डेली संवाद, मानसा। Punjab News: सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के परिवार को लेकर खबर सामने आ रही है। खबर है कि मूसेवाला के परिवार के खिलाफ बड़ी साजिश रची गई है जिसको लेकर पिता बलकौर सिंह ने इसके खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज करवाया है।
![Punjab News: सिद्धू मूसेवाला की मां के खिलाफ रची गई बड़ी साजिश, पिता बलकौर सिंह ने दर्ज कराई FIR 2 Sidhu Moosewala](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2022/10/SIDHU-FATHER-1.jpg)
यह मामला सिद्धू की मां और गांव की सरपंच चरण कौर के फर्जी हस्ताक्षर और मुहर लगाकर पेंशन लेने का है। सरपंच के पति बकलौर सिंह की शिकायत पर मानसा के सिटी 2 थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
फाजिल्का के गांव लंडूका निवासी वीरपाल सिंह की पत्नी परमजीत कौर के आधार कार्ड से छेड़छाड़ की गई थी। उसकी फोटो बदलकर फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र बनाकर विभाग में भेजा दिया गया। जिस पर सरपंच चरण कौर के फर्जी हस्ताक्षर व मुहर लगी हुई थी। पता चलने पर इसकी जांच कराई गई।
भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
इसी बीच पता चला कि परमजीत कौर नाम की महिला मूसा गांव में नहीं है। इस मामले में आरोपी ने सीडीपीओ दफ्तर अंगहीन पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इस दौरान उसने सारे दस्तावेज फर्जी लगाए थे। यहां तक की सरपंच की मुहर व साइन भी फर्जी थी।