डेली संवाद, गुरुग्राम। Fire In School: इस समय की बड़ी खबर हरियाणा से सामने आ रही है। खबर है कि हरियाणा के गुरुग्राम में एक प्राइवेट स्कूल में आग लग गई है। आग लगने के बाद स्कूल में हड़कप मच गया है।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल इस आग में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है क्योंकि उस समय स्कूल में बच्चे मौजूद नहीं थे।

मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 37 स्थित नारायणा स्कूल में मंगलवार सुबह तकरीबन साढ़े 8 बजे अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें बिल्डिंग से बाहर आने लगी और चारों तरफ धुआं-धुआं हो गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
बताया जा रहा है कि आग बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। इस हादसे में कोई जानी नुकसान नही हुआ है। वहीं आग से कुछ सामान जल गया है। बता दे कि अष्टमी के कारण स्कूल का समय चेंज था, इससे बच्चे देरी से आए थे।