![हिन्दू नेता हत्याकांड: पीड़ित परिजनों से मिले CM योगी, परिजनों ने रखी 11 मांगें, पढ़ें 1 kamlesh tewari cm](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2019/10/kamlesh-tewari-cm.jpg)
लखनऊ। हिंदू नेता कमलेश तिवारी की हत्या मामले में रविवार को पीड़ित परिजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. कमलेश तिवारी के परिजनों ने सीएम योगी के सामने 11 मांगें रखी हैं. पीड़ित परिजन मुख्यमंत्री से लखनऊ में कमलेश तिवारी की प्रतिमा लगाने की मांग कर रहा है. वहीं, खुर्शीद बाग का नाम बदलकर कमलेश बाग रखने की भी मांग की गई है. साथ ही अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करने की गुहार भी लगाई है।
बता दें कि बीते शुक्रवार को ही हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में गुजरात से तीन और यूपी से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यूपी के बिजनौर के दो मौलानाओं की भी भूमिका की जांच की जा रही है. वर्ष 2015 में इन दोनों मौलानाओं ने कमलेश तिवारी का सिर कलम करने वालों को डेढ़ करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की थी।
इससे पहले कमलेश तिवारी के बेटे सत्यम तिवारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर मिलने के लिए बुलाया था. सत्यम तिवारी ने कहा, ‘हमें मुख्यमंत्री जी ने लखनऊ में मिलने के लिए बुलाया है।
दहशत पैदा करने वाले तत्वों को कुचलकर रख देंगे
घटना के बाद शनिवार को सीएम योगी ने पहली बार कमलेश तिवारी हत्याकांड के बारे में बयान दिया. उन्होंने तल्ख तेवर में कहा था कि भय और दहशत पैदा करने वाले जो भी तत्व होंगे, सख्ती के साथ उनके मंसूबों को कुचलकर रख देंगे. किसी भी प्रकार की वारदात स्वीकार नहीं की जाएगी. इस घटना में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।