डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में पठानकोट चौक के पास भारी हंगामा हुआ। हंगामा गौमांस की तस्करी के कारण पैदा हुआ। पुलिस ने पठानकोट चौक पर ट्रक को घेर लिया और उसे पकड़ कर थाने ले गई। इस दौरान हिन्दू नेताओं ने ट्रक चालक को पीटने की कोशिश भी की।
यह भी पढ़ें: हेमकुंट पब्लिक स्कूल के पीछे कालोनी में प्लाट खरीदने से पढ़ लें JDA की चिट्ठी
जानकारी के मुताबिक बजरंग दल की टीम ने पठानकोट चौक पर पुलिस के साथ मिल कर गौ मांस से भरे ट्रक को पकड़ा है। पुलिस ने काफी मस्शक्त के बाद ट्रक चालक और उसके साथियों को भीड़ से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। ट्रक से गौ मांस बरामद होने के बाद भीड़ काफी गुस्से में थी जिसके चलते उन्हें संभालने में पुलिस को की मेहनत करनी पड़ी।
ट्रक को पठानकोट चौक पर घेर लिया
बताया जा रहा है कि ट्रक मेरठ से आ रहा था जिसे जम्मू एंड कश्मीर लेकर जाना था। बजरंग दल की एक टीम लुधियाना से ट्रक के पीछे लगी थी लेकिन ट्रक चालक वहां से तो चकमा देकर ट्रक भगा ले गया लेकिन लेकिन पहले से ही अलर्ट जालंधर में तैनात बजरंग दल की टीम ने ट्रक को पठानकोट चौक पर घेर लिया।
यह भी पढ़ें: पुडा अफसर ही बन गया कालोनाइजर, पठानकोट रोड पर कटवाई कालोनी
पठानकोट चौक पर ट्रक के पहुंचने से पहले ही थाना 8 की पुलिस को बजरंग दल ने अलर्ट कर दिया था जिसके चलते पुलिस फोर्स पहले से ही पठानकोट चौक को घेर चुकी थी। फिलहाल थाना 8 में ट्रक को ले जाया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।