डेली संवाद, ओन्टारियो (कनाडा)। Canada News: जिला गुरदासपुर के कलानौर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले गांव शेख मीर निवासी युवक की कनाडा में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इसके चलते विधवा मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक युवक के चचेरे भाई तेजबीर सिंह ने बताया कि उसका भाई सतिंदर सिंह (23) पुत्र दलबीर सिंह एक साल पहले 5 अप्रैल 2023 को रोजी रोटी के लिए विंडसर, ओन्टारियो, कनाडा गया था।
सतिंदर सिंह रोज सुबह अपनी मां को फोन करता था, लेकिन रविवार को जब फोन नहीं आया तो मां सरबजीत कौर ने कई बार फोन किया। किसी ने नहीं उठाया। इसके बाद एक अन्य युवक ने फोन पर बताया कि सतिंदर सिंह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
शव को भारत भेजने की गुहार
तेजबीर ने बताया कि उसका भाई गुरदास मॉडर्न सीनियर स्कूल लखनकलां से पढ़ाई के बाद कंप्यूटर डिप्लोमा करने के बाद कनाडा चला गया था। बता दें कि मृतक सतिंदर सिंह के पिता की करीब पांच साल पहले मौत हो गई थी और वह अपनी मां के सहयोग से ही पढ़ाई कर रहा था।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
सतिंदर सिंह की मौत के बाद गांव में शोक की लहर है। उन्होंने कहा कि सतिंदर सिंह के पास केवल एक एकड़ जमीन है और वह रोजी रोटी के लिए विदेश गया था। परिवार के सदस्यों ने पंजाब, भारत सरकार के गृह मंत्रालय और विदेश में रह रहे युवाओं से शव भारत भेजने में सहायता करने की गुहार लगाई है।