डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: पंजाब के जिला पटियाला से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है यहां जन्मदिन वाले दिन 10 साल की बच्ची की केक खाने से मौत हो गई है। बच्ची की मौत के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
मामला पटियाला के थाना अनाज मंडी में पड़ते अमन नगर का बताया जा रहा है। यहां 10 साल की बच्ची की केक खाने से मौत हो गई है। परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मानवी का जन्मदिन था और उस दिन उन्होंने एक ऑनलाइन केक मंगवाया था।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
जिसको खाने के बाद पूरे परिवार की तबियत बिगड़ गई और देर रात मानवी की तबियत ज्यादा खराब हो गई और धीरे धीरे उसका शरीर ठंडा पड़ गया। जिसके बाद उसको अस्पताल लेकर गए यहां डॉक्टर ने मानवी को मृत घोषित कर दिया।