डेली संवाद, लुधियाना। Lok Sabha Election: लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) के दौरान कर्मचारियों की छुट्टियों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि लुधियाना के डीसी ने कर्मचारियों की छुट्टियों को लेकर सख्त आदेश जारी किए है।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का असर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डिप्टी कमिश्नर ने नए आदेश जारी कर कहा है कि किसी भी कर्मचारी की छुट्टी मनजूर नहीं होगी और जो कर्मचारी छुट्टी पर चल रहे हैं उन्हें जल्द से जल्द वापिस बुला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीआरओ/एपीआरओ/पोलिंग अफसर/माइक्रो-आबजर्वरों की ट्रेनिंग देने के लिए चुनाव समय कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी। आदेशों के मुताबिक Casual Leave, Earned Leave, Ex-India Leave व Station Leave नहीं दी जाएगी।