डेली संवाद, चंडीगढ़। Economy Shrink: कोरोना वायरस के बाद से बहुत सारे ऐसे देश थे जो मंदी की चपेट में आ गए थे जिनको उससे उभरने में काफी समय लग गया। पिछले 2-3 साल वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे नहीं रहे हैं।
यह भी पढ़ें : डेली संवाद की खबर का आसर- माडल टाउन में अवैध बना Deck5 रेस्टोरेंट सील
वहीं आज हम आपको एक ऐसे खूबसूरत देश के बारे में बताने जा रहे है दो पिछले डेढ़ साल में दो बार मंदी की चपेट में आ गया है। दरअसल, सकल घरेलू उत्पाद (GDP) डेटा के नवीनतम दौर में 2023 की आखिरी तिमाही में न्यूजीलैंड की अर्थव्यवस्था में मंदी की पुष्टि के बाद देश 18 महीनों में दूसरी मंदी में प्रवेश कर गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर सनसनीखेज आरोप
न्यूजीलैंड की सरकारी सांख्यिकी एजेंसी, स्टैट्स एनजेड ने गुरुवार को घोषणा की कि दिसंबर तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था 0.1 प्रतिशत और प्रति व्यक्ति 0.7 प्रतिशत सिकुड़ गई है।
नवीनतम गिरावट सितंबर तिमाही में 0.3 प्रतिशत संकुचन के बाद आई, जो मंदी की तकनीकी परिभाषा को पूरा करती है। बताया जा रहा है कि पिछले 18 महीनों में न्यूजीलैंड की यह दूसरी मंदी है।