डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल (St Soldier Public School) में हर्षोल्लास सत्र का आयोजन किया गया। स्कूल के नन्हें सितारों ने सत्र के समापन का जश्न जमकर मनाया गया।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
शिक्षकों ने छात्रों के लिए मोटर गतिविधियाँ आयोजित कीं जिनमें ‘बटरफ्लाई डांस’, ‘हुलाहूप पासिंग’ और कई अन्य शामिल थे। बच्चों ने अनोखे उत्साह के साथ मनोरंजक गतिविधियों का आनंद लिया और उन्हें करके आनंद उठाया। प्यारे मुस्कुराते चेहरों को देखना एक अद्भुत अनुभव था।
![St Soldier News: सेंट सोल्जर का स्टाफ छात्रों में आत्मविश्वास पैदा करने के लिए विभिन्न गतिविधियां करता 2 WhatsApp Image 2024 03 10 at 1.50.26 PM](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-10-at-1.50.26-PM.jpg)
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
सभी विद्यार्थियों ने अपना पूरा दिन बड़े आनंद से बिताया। इस सत्र में ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने स्कूल स्टाफ सदस्यों की सराहना की और कहा की किंडरगार्टन के बच्चे आत्मविश्वास से भरपूर, संसाधनों से भरपूर और सीखने के लिए उत्सुक होते हैं।
![St Soldier News: सेंट सोल्जर का स्टाफ छात्रों में आत्मविश्वास पैदा करने के लिए विभिन्न गतिविधियां करता 3 WhatsApp Image 2024 01 15 at 3.39.30 PM](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-01-15-at-3.39.30-PM.jpg)
वे दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन हैं और भविष्य के लिए सबसे अच्छी उम्मीद हैं। इसी दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए उन्हें भविष्य में स्कूल स्टाफ को ऐसी गतिविधियां आयोजित करने के लिए प्रेरित किया।