डेली संवाद, नई दिल्ली। RBI Action: रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने एक बार फिर बैंकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है इस बार तीन बैंकों के ऊपर गाज गिरी है जिसमें देश का सबसे बड़ा बैंक भी शामिल है।
इनमे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India), केनरा बैंक (Canara Bank) और स्टेट यूनियन बैंक (City Union Bank) शामिल है। विभिन्न नियामक नियमों का उल्लंघन करने पर इन बैंकों पर तीन करोड़ का जुर्माना लगाया गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
वहीं सबसे ज्यादा जुर्माना 2 करोड़ रुपए का स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पर लगाया गया है। बैंक पर आरोप है कि उसने जमाकर्ता जागरूकता निधि योजना 2014 के कुछ प्रावधानों का उल्लंघन किया है। वहीं सेंट्रल बैंक ने सिटी यूनियन बैंक पर 66 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
बैंक पर राजस्व पहचान, परिसंपत्ति वर्गीकरण और एनपीए खातों से संबंधित अग्रिम प्रावधान नियमों पर आरबीआई के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। केनरा बैंक पर कुछ दिशानिर्देशों का पालन न करने का भी आरोप लगाया गया है। इसलिए बैंक पर 32.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
आरबीआई ने कहा कि ओडिशा की ओशियन कैपिटल मार्केट लिमिटेड पर भी 16 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी पर एनबीएससी (Non Banking Financial Companies) से जुड़े नियमों का पालन नहीं करने का आरोप है।