डेली संवाद, चंडीगढ़। Chamkila Release Date: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म चमकीला (Chamkila) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
बता दे कि ‘चमकीला’ सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘चमकीला’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। ये मूवी 12 अप्रैल, 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
नेटफ्लिक्स के इंस्टा हैंडल पर इस वीडियो को पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “माहौल बन जाता था, जब वो छेड़ता था साज़, कुछ ऐसा ही था चमकीला का अंदाज।”
ये भी पढ़ें – नगर निगम मुख्यालय के सामने अवैध बनी प्लाजा मार्केट से 30 लाख की ‘वसूली’!
इसके साथ ही जानकारी नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो पोस्ट की गई है। वीडियो में दिलजीत दोसांझ के लुक की झलक भी देखने को मिलती है। बैक्रग्राउंड में दिलजीत दोसांझ का डायलॉग सुनाई देता है जिसमें वह कहते हैं, “एक बात तो पता है मुझे कि लोग क्या सुनना चाहते हैं उन्हें किस चीज में मजा आता है।”