डेली संवाद, कनाडा। Canada News, Canada-India News: आज के समय में पंजाब के लोगों की पहली पसंद कनाडा (Canada) बना हुआ है। पंजाब के ज्यादातर छात्र कनाडा जाकर पढ़ाई करना चाहते है। युवा कनाडा के बेहतरीन संस्थानों से पढ़ने का मौका ढूंढते हैं।

पढ़ाई के लिए विदेश जाने की बात आती है तो भारतीय स्टूडेंट्स इस लिस्ट में सबसे ऊपर कनाडा को ही रखते हैं। वहीं भारीतय छात्रों के कनाडा को पंसद करने की कई वजहें हैं। जैसे कि बाकि देशों के मुकाबले सस्ता होना, कागजी औपचारिकताएं आसानी से पूरा होना आदि।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
बता दें कि बेहतर जिंदगी जीने के लिए कनाडा से दूसरी कोई ओर जगह नहीं है। आज के समय में कनाडा को सबसे बेहतर जगह माना जाता है। इसका मुख्य कारण एक और भी है कि यहां के जीवन की गुणवत्ता शानदार होती है।
खूबसूरती लोगों को करती प्रभावित
कनाडा की प्राकृतिक खूबसूरती लोगों को बहुत प्रभावित करती है। इसके साथ ही वहां पर नौकरियों सहित और भी ऐसे कारण है जिसकी वजह से लोग वहां पर बसना पसंद करते है। कनाडा में रोजगार की संभावनाएं भी लोगों को ज्यादा प्रभावित करती है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
बता दें कि वहां की बरोजगारी दर केवल 5 फीसदी है। हालांकि वहां पर उद्योगों के अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, इंजीनियरिंग, निर्माण, कृषि आदि कई क्षेत्रों में श्रमिकों की भारी कमी है। कनाडा में स्वास्थ्य सेवा को दुनिया के अधिकांश लोग बहुत पसंद करते हैं।
शिक्षा की सुविधा लोगों को करती आकर्षित
क्योंकि वहां की सरकार सार्वजनिक स्वास्थ्य में बहुत अधिक खर्च करती है। इसके लिए वहां के लोग अच्छा खासा टैक्स भी देते हैं। इसके साथ ही कनाडा में शिक्षा की सुविधा भी दुनियाभर के लोगों को बहुत आकर्षित करती है।
बच्चों को दी जाती मुफ्त शिक्षा
इतना ही नहीं पब्लिक स्कूल 5 से 18 साल तक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है। इसके अलावा यहां दुनिया भर के लोग उच्च शिक्षा के लिए आते हैं। दुनिया के बहुत सारे लोग कनाडा जाकर बस गए हैं। इसलिए भी वहां की संस्कृति वास्तव में मिली जुली संस्कृति है।