डेली संवाद, कनाडा/ओंटारियो: Canada-India News, Canada News: कनाडा (Canada) से दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा में एक भारतीय छात्र (Indian Student Died) की मौत हो गई है। गौरतलब है कि कनाडा में भारतीयों की मौत का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
मिली जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के रहने वाले एक छात्र की कनाडा में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान टोलीचौकी के रहने वाले शेख मुजम्मिल अहमद के रूप में की गई है।
![Canada-India News: कनाडा में भारतीय छात्र की हार्ट अटैक से मौत, घर में मचा कोहराम 2 canada](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/02/canada.jpg)
बताया जा रहा है कि मृतक शेख मुजम्मिल अहमद कनाडा के किचनर सिटी ओंटारियो (Ontario) में वाटरलू कैंपस के कोनेस्टोगा कॉलेज से सूचना प्रौद्योगिकी (IT) में मास्टर की पढ़ाई कर रहा था।
2022 से कनाडा में पढ़ाई कर रहा था मृतक
मिली जानकारी के मुताबिक शेख मुजम्मिल अहमद साल 2022 से कनाडा में पढ़ाई कर रहा था। उसको पिछले कुछ दिनों से बुखार था। वहीं इसी बीच खबर आई की अहमद की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई है।
![Canada-India News: कनाडा में भारतीय छात्र की हार्ट अटैक से मौत, घर में मचा कोहराम 3 ONTARIO](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/02/ONTARIO.jpg)
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
वहीं बेटे की मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया है। घर वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। परिवार ने विदेश मंत्रालय से बेटे के शव को भारत लाने की अपील की है ताकि उसका आंतिम संस्कार किया जा सके।
https://twitter.com/amjedmbt/status/1758248796088148426?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1758248796088148426%7Ctwgr%5E11328abf53b5463f94c07861e4e5d21e7046abde%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.oneindia.com%2Fnews%2Finternational%2Findian-hyderabadi-student-dies-of-cardiac-arrest-in-canada-family-urges-mea-for-help-886219.html