डेली संवाद, नई दिल्ली। Farmers Protest: भारतीय किसान यूनियन एकता सिधूपुर बसंतपुरा से बहादुरगढ़ और धनौर से शंभू बॉर्डर तक ट्रैक्टर मार्च निकाल रही है, लेकिन राजपुरा की ट्रैफिक पुलिस और बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी ने राजपुरा और अंबाला के गगन चौक जाने वाले रास्ते को क्रेन लगाकर बंद कर दिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
मिली जानकारी के मुताबिक राजपुरा के गगन चौक से अंबाला की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो इसलिए सारा ट्रैफिक बाया जीरकपुर गगन चौक से डायवर्ट कर दिया गया है। ट्रैफिक प्रभारी जानकारी देते हुए बताया कि किसान शंभू बॉर्डर पर जा रहे हैं और शंभू बॉर्डर के ऊपर हरियाणा के लोगों ने बैरिकेडिंग कर रखी है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
लोगों को परेशानी न हो इसलिए सड़कें ब्लॉक कर दी गई हैं और किसानों को भी रोका जाएगा। उधर, राजपुरा के गगन चौक पर ट्रैफिक पुलिस और बस स्टैंड पुलिस ने क्रेन लगाकर अंबाला का रास्ता बंद कर दिया। आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।