डेली संवाद, नई दिल्ली। LIC Share Price: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर में पैसा लगाने वाले निवेशकों को काफी फायदा हुआ है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
इस दौरान उन्होंने एलआईसी की कामयाबी का जिक्र करते हुए सरकारी कंपनियों की जमकर तारीफ की जिसके बाद एलआईसी के शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली। सुबह 11.20 बजे यह 9.13% तेजी के साथ 1144.45 रुपये पर पहुंच गया जो इसका ऑल टाइम हाई स्तर है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 7,21,302.74 करोड़ रुपये पहुंच गया और यह देश की चौथी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। कंपनी का मार्केट कैप ICICI बैंक और इन्फोसिस से भी आगे निकल गया है। अब LIC के आगे केवल तीन कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और HDFC Bank रह गई हैं।