जम्मू। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. मारे गए आतंकी के पास से सुरक्षाबलों ने हथियार बरामद किए हैं. यहां के आसपास के इलाकों में सेना और जम्मू पुलिस ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चला रही है. अनुच्छेद 370 में बदलाव के बाद 5 अगस्त के बाद आतंकियों के खिलाफ ये पहली बड़ी कार्रवाई है।
जम्मू संभाग में रामबन के बटोत इलाके में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को घेर लिया है. ये आतंकी एक घर में छिपे हैं. दोनों ओर से फायरिंग जारी है. ये ऑपरेशन सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के टीम मिलकर अंजाम दे रही है. घेरे गए आतंकियों ने सुबह सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर भागने की कोशिश की. लेकिन सुरक्षाबलों ने इन्हें घेर लिया. ऐसे में आतंकी भागकर एक घर में छिप गए।
एक परिवार को बनाया बंधक
आतंकियों ने एक परिवार को बंधक बना लिया है. अधिकारियों के मुताबिक दोनों ओर से भारी फायरिंग जारी है. इससे पहले सुबह के समय आतंकियों ने सुरक्षाबलों की एक टीम को निशाना बनाकर उन पर ग्रेनेड फेंका. इसके बाद फायरिंग शुरू हो गई।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।