डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर शहर में लगातार बढ़ रही नाजाज इमारतों के निर्माण और शिकायतों को लेकर आज स्थानीय निकाय विभाग की सीवीओ की टीम ने फाइलें की चेकिंग की। निकाय विभाग के चीफ विजीलैंस आफिस की तरफ से 150 अवैध इमारतों की जांच की गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
चीफ विजीलैंस अफसर के पास शहर में बनी करीब 150 अवैध बिल्डिंगों संबंधी शिकायतें मिली थीं, जिसमें एटीपी सहित कई निगम अधिकारियों के नाम शामिल पाए गए हैं। इसी के चलते बुधवार को विभाग ने जालंधर नगर निगम में दबिश दी और रिकार्ड खंगाला है। ॉ
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
विजीलैंस विभाग ने बिल्डिंग इंस्पैक्टरों द्वारा की गई कार्रवाई के रिकार्ड तलब किया है तथा उसकी गहनता से जांच की जा रही है। अगर जांच दौरान कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है, तो उस पर गाज गिरना फिलहाल तय है। क्योंकि पिछले कुछ महीने में नाजायज कामर्शियल निर्माण बढ़े हैं।