डेली संवाद, अमेरिका/शिकागो। America-India News: अमेरिका (America) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमेरिका में भारतीय मूल के छात्र पर हमला हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के एक छात्र पर अमेरिका में हमला हुआ है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के एक स्टूडेंट पर अमेरिका के शिकागो (Chicago) शहर में कुछ लोगों ने हमला कर दिया है। पीड़ित इस तरह घायल हो गया और सिर से खून निकलने लगा। स्टूडेंट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है आया है।
.@DrSJaishankar Sir, One Syed Mazahir Ali from Hyderabad, Telangana pursuing Masters in IT from Indiana Weslay University was robbed & attacked on 4th Feb by four persons in Chicago, Since this attack Syed Mazahir Ali is under mental shock and is in need of help.Ask… pic.twitter.com/Cf2jeMAvPw
— Amjed Ullah Khan MBT (@amjedmbt) February 6, 2024
इस वीडियो में वह बता रहा है कि चार लोगों ने मिलकर उसपर हमला किया। उसका फोन छीनकर ले गए। स्टूडेंट की पहचान सैयद मजाहिर अली के रूप में हुई है, जो हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका के शिकागो में रह रहा था।

उसने बताया कि वह खाना लेकर अपने घर जा रहा था जब चार लोगों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट की। वीडियो में वह मदद की गुहार लगा रहा है। उसने बताया कि भागने के दौरान उसके पांव फिसल गए और गिर गया था। वह हैदराबाद के हाशिमनगर स्थित मेहदीपट्टनम का रहने वाला है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
वहीं हमले के बाद शिकागो में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा है कि वह पीड़ित के साथ-साथ भारत में उनकी पत्नी के भी संपर्क में है। भारतीय मिशन ने हैदराबाद के रहने वाले अली और उनके परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।