डेली संवाद, अमेरिका/कैलिफोर्निया। America Flood: अमेरिका (America) में लॉस एंजेलिस (Los Angeles) के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश के कारण लोगों की हालत खराब हो गई है। कैलिफोर्निया (California) में थोड़ा ज्यादा असर देखने को मिल रहा है।
Southern California battles destructive debris flows, mudslides, and floods, causing damage to cars and homes. #CAwx pic.twitter.com/TscXBdMzF2
— AccuWeather (@accuweather) February 6, 2024
हजारों घरों की बिजली गुल हो गई है जिससे वहां के लोगों के जीवन में अस्थायी तौर पर अंधेरा छा गया है। बता दें कि शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक 5 से 10 इंच बारिश हो चुकी है और आने वाले दिनों में और बारिश की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
लॉस एंजेलिस और कैलिफोर्निया में बारिश और भूस्खलन के कारण घरों और सड़कों पर कीचड़ भर गया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। बता दें कि इस खतरनाक तूफान से अब तक 37 मिलियन लोग प्रभावित हुए हैं। जिसके बाद 8 काउंटी में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
सांता बारबरा में तेज़ हवाएँ और बाढ़ जैसी स्थितियाँ हैं। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सड़कों पर पेड़ गिर गए हैं जिसके कारण कई इलाकों की लाइटें गुल हो गयी हैं। स्थानीय मौसम अधिकारियों ने कई इलाकों में बाढ़ की आशंका की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि इससे 10 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।