डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: पंजाब के पटियाला से बड़ी खबर सामने आ रही है। पटियाला में एक कारोबारी और उसके परिवार को बंधक बनाकर करीब 30 लाख रुपए लूट लिए गए। लुटेरे नकाब पहन कर आए और घर में घुसकर कारोबारी और उसके परिवार को बंधक बना लिया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
ये वारदात पटियाला के पातड़ा एरिया में हुई है। तीन नकाबपोश आरोपी कारोबारी के घर में घुस थे, जिन्होंने उसके चाकू की नोक पर ले लिया। घटना के वक्त पूरा परिवार घर पर ही था। आरोपियों ने घर की अलमारी में पड़े पैसे लूटे और वहां से फरार हो गए।
कारोबारियों में रोष, पुलिस जांच में जुटी
पटियाला में उक्त वारदात के बाद कारोबारियों ने रोष जताया है। सब इंस्पेक्टर दर्शन सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर रहे। लूट का शिकार हुए कारोबारी संजीव कुमार ने बताया कि वह किराना का काम करता है। रोजाना की तरह शनिवार को रात भी वह अपने परिवार के साथ पर मौजूद था।
रात करीब सवा दो बजे उसके घर में तीन लोग घुसे। तीनों के पास तेजधार हथियार थे। कारोबारी संजीव ने बताया कि आरोपी सीधा उसके पास आए और आते ही उसका मुंह दबा लिया। जिससे मैं शोर न मचा पाऊं। आरोपियों ने आते ही पैसे की डिमांड करनी शुरू कर दी थी।
लुटेरों ने 50 लाख रुपए मांगे
लुटेरों ने पहले कारोबारी से करीब 50 लाख रुपए की डिमांड रखी थी। संजीव ने बताया कि उक्त पैसे वह घर में इसलिए रखते थे, क्योंकि उनका बच्चा बीमार रहता था। पिछले साल उसका एक्सीडेंट हो गया था। जिसके चलते उसके इलाज पर काफी पैसा लगता है। कुछ पैसे ब्याज पर लिए हुए थे।
ये भी पढ़ें: जालंधर में ‘बाप नंबरी, बेटा 10 नंबरी‘
पीड़ित ने बताया कि अपने बच्चे को चंडीगढ़ लेकर जाना था, अगर वहां पर डॉक्टर जवाब देते तो वह इलाज के लिए उसे दिल्ली लेकर जाने वाले थे। मगर उससे पहले लूट हो गई। वहीं, सब इंस्पेक्टर दर्शन सिंह ने कहा कि पुलिस ने एरिया के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जिससे आधार पर जल्द आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी।