डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने आज मॉडल टाउन के प्रख्यात मसंद चौक का सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद उद्घाटन किया। इस चौक का मालीराम ज्यूलर्स की तरफ से सौंदर्यीकरण किया गया है और रखरखाव भी इसी ग्रुप की तरफ से किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
उन्होंने ग्रुप के मालिक साहिल केडीया, शंकर केडीया, राजेश्वरी केडीया, शिवानी केडीया, आशना केडीया का धन्यवाद किया और कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज के रंग में रंगे इस चौक का उद्घाटन होना एक अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि इस चौक की तर्ज पर शहर के दूसरे चौकों का भी सौंदर्यीकरण और रखरखाव होना चाहिए ताकि शहर के सभी चौक एक अच्छी आकृति प्रस्तुत कर सकें।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
उन्होंने अन्य व्यापारिक और गैर-सामाजिक संस्थानों से भी अपील की है कि अगर उन्होंने किसी चौक को अडॉप्ट किया है तो उसे इस चौक की तरह बेहतर बनाएं और देखरेख करें। सांसद ने आगे कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से भी राज्य में विकास कार्यों की लहर शुरू की गई है, जिसके तहत बड़ी तादाद में फंड्स जारी किये जा रहे हैं।