डेली संवाद, चंडीगढ़। Canada-Punjab News: अब कुछ दिन पहले एक ऐसा मामला सामने आया था जब कनाडा से वापिस लौटी लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था।
अब ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है यहां कनाडा से आए एक लड़के को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त लड़के ने कनाडा में जाकर दूसरी शादी कर ली थी जिसके बाद भारत में रह रही पहली पत्नी ने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए उक्त लड़के की शादी नूरमहल की एक लड़की से हुई थी। शादी के बाद लड़के ने अपने पूरे परिवार को तो कनाडा बुला लिया लेकिन जब पत्नी को बुलाने की बारी आई तो लड़के ने लड़की के परिवार वालों से तरह-तरह की डिमांड करने लग पड़ा।
लड़के ने 30 लाख रुपये की मांग की
लड़के ने लड़की के परिवार से कहा कि पहले उसे 30 लाख रुपये दो, फिर वह उनकी लड़की को कनाडा ले जाएगा। जब लड़की ने लड़के से बात की तो उसने इनकार कर दिया और कनाडा से अपनी पत्नी को तलाक के कागजात भेज दिए। इसके बाद लड़की वालों को पता चला कि लड़के ने कनाडा में दूसरी शादी कर ली है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
जब लड़की को पता चला कि लड़के ने कनाडा में दूसरी शादी की है तो लकड़ी ने लड़के के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर लड़के की जानकारी और तस्वीरें इमीग्रेशन दफ्तर भेज दी। अब जैसे ही लड़का कनाडा से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा तो पंजाब पुलिस ने आते ही उसे गिरफ्तार कर लिया और अब उससे पूछताछ की जा रही है।