डेली संवाद, जम्मू। Vaishno Devi: इस ठंड में मां वैष्णो देवी जी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए Good News है। मां वैष्णो देवी जी के भवन पर पुरानी गुफा के कपाट रविवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ खोल दिए गए हैं। जिससे अब श्रद्धालु पुराने गुफा के जरिए मां का भव्य और अलौकिक दर्शन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
हालांकि भीड़ को देखते हुए रविवार को श्रद्धालुओं को बहुत कम समय के लिए पुरानी गुफा के दर्शनों की अनुमति दी गई, जिसका साल भर श्रद्धालु बेसब्री से इंतजार करते हैं।
![Vaishno Devi: मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए Good News 2 vaishno devi temple](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/07/vaishno-devi-temple.jpg)
मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में विधिवत्त पूजा-अर्चना
रविवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में विधिवत्त पूजा-अर्चना के दौरान सीईओ श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग सहित श्राइन बोर्ड के आला अधिकारी भी विशेष रूप से मौजूद थे, जिनके द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ पुरानी गुफा के कपाट खोल दिए गए।
मां वैष्णो देवी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को पुरानी गुफा से दर्शनों का मौका उस समय ही मिलेगा जब यात्रा का आंकड़ा 10,000 से कम होगा। इसके लिए प्रशासन से बड़ी तैयारी की है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप