डेली संवाद, जालंधर/फगवाड़ा। Jalandhar News: जालंधर और फगवाड़ा बार्डर पर पुलिस ने फायरिंग की है। पुलिस ने काली थार को रुकने का इशारा किया, लेकिन थार चालक ने पुलिस नाके पर ही थार चढ़ा दी, जिससे पुलिस ने थार पर फायरिंग कर दी।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
मामला जालंधर और फगवाड़ा बार्डर के पास का है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि काले शीशे वाली थार में गैंगस्टर है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने गोली चला दी। लेकिन बाद में मामला कुछ और ही निकला।
![Jalandhar News: नाबालिग लड़की के साथ पकड़ा गया कांग्रेसी नेता का बेटा, जालंधर बार्डर पर पुलिस ने चलाई गोली 2 Black Thar](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/01/Black-Thar.jpg)
पुलिस ने थार को घेरकर चलाई गोली
जानकारी के अनुसार थाना बहिराम पुलिस को सूचना मिली थी कि फगवाड़ा बाईपास पर मेहमी के पास एक काले शीशे वाली थार खड़ी है, जिसमें गैंगस्टर है। जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची तो उसने गाड़ी को घेर लिया लेकिन कार चालक ने कार भगा लिया और तो और आगे लगे नाके को भी तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
![Jalandhar News: नाबालिग लड़की के साथ पकड़ा गया कांग्रेसी नेता का बेटा, जालंधर बार्डर पर पुलिस ने चलाई गोली 3 Congress Symbol File Photo](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2022/06/congress-concillor.jpg)
थार को भागते देख पुलिस ने कार के टायर पर गोली चला दी, कार रुकने पर पता चला की उसमें कांग्रेसी नेता का नाबालिग बेटा लड़की के साथ है। दोनों डर के मारे भाग रहे थे क्योंकि वह घर वालों को बताकर नहीं आए थे। तुरंत पुलिस ने दोनों को थाने ले गई, जिसके बाद उन्हें परिजनों के हवाले किया।